-
Advertisement
हिमाचल में थम सकते हैं बसों के पहिये, एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने दी चेतावनी
शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के पहिए 29 मई को थम सकते हैं। परिवहन निगम के ड्राइवर यूनियन (HRTC Drivers Union) ने सरकार को 29 मई का अल्टीमेटम दे दिया है। यदि 29 मई 12 बजे तक उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो रात 12 बजे से बसें खड़ी (Sop Bus) कर एक दिन की हड़ताल पर चले जाएंगे। बुधवार को शिमला ओल्ड बस स्टैंड में ड्राइवर यूनियन द्वारा गेट मीटिंग की गई और बस स्टैंड के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश, हेमराज के आश्रितों को 9 फीसदी ब्याज सहित दें 10.17 लाख
ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार यूनियन से कोई बात नही कर रही है। 12 मई से यूनियन गेट मीटिंग का आयोजन कर रही है और गेट मीटिंग के माध्यम से प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार वार्ता के लिए बुला रही है। आज पूरे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन यूनियन (HRTC) के पदाधिकारियों से वर्चुअल बैठक की है, जिसमें ये फैसला लिया गया कि 29 मई को प्रदेश सरकार या प्रबंधन वार्ता के लिए नहीं बुलाता है, तो 29 मई रात 12 बजे से 30 मई रात 12 बजे तक काम छोड़ो आंदोलन करेंगे और काम बिल्कुल नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि यूनियन छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने, एरियर जो पेंडिंग है उसे देने की मांग कर रही है, लेकिन परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) निगम के बारे में ना सोचते हैं और ना सुनना चाहते है। ऐसे में सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) से निवेदन किया है कि वह इसमें कड़ा संज्ञान लें और एचआरटीसी कर्मियों (HRTC Employees) की सुध लेए और इस दौरान यदि कोई वार्ता नहीं की जाती है तो 24 घंटे की काम छोड़ो आंदोलन के बाद उग्र आंदोलन करने से भी यूनियन पीछे नहीं हटेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page