हिमाचल में जगह-जगह हांफ रही एचआरटीसी बसें, लोगों का उठ रहा भरोसा

जोगेंद्रनगरण्खजरी वाया नौहली पधर बस पपलाहण में हो गई खड़ी, यात्री हुए परेशान

हिमाचल में जगह-जगह हांफ रही एचआरटीसी बसें, लोगों का उठ रहा भरोसा

- Advertisement -

शिमला / मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों (HRTC Bus) के चलते चलते खड़े हो जाना अब आम बात होने लगी है। खस्ताहाल बसों के पहिए रुकने से आम यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गुरुवार को मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे में जोगिंद्रनगर डिपो की मंडी-पठानकोट बस का इंजन ओवरहीट (Engine Overheat) होने से रूट ठप हो गया था। वहीं, शुक्रवार को नेशनल हाईवे में ही पाली के पास निगम की बस ओवरहीट हो गई। यहां पाली मेले का समापन हो रहा था।


यह भी पढ़ें:गर्मी में एचआरटीसी बसों का निकल रहा दम, बार-बार ओवर हीट…इंजन से उठ रहा धुआं

ऐसे में सड़क में लगे जाम को खोलने के लिए मेले में आए लोगों ने बस को धक्का लगा साइड में खड़ा करवाया। दूसरी घटना जोगिंद्रनगर डिपो (Jogindernagar Depot) की जोगिंद्रनगर-खजरी वाया नौहली-पधर बस पपलाहण गांव के समीप इंजन का प्रेशर लीक (Pressure Leak) होने से खड़ी हो गई। बस में पधर के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री सवार थे, जिन्हें किराए पर टैक्सी हायर (Taxi Hire) कर गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ा।

 

चढ़ाई पर हांफ गई बस

शनिवार को फिर इसी रूट पर आई बस दमेला से पधर की चढ़ाई में हांफने लगी। चालक ने धीरे धीरे बस को पधर पहुंचाया। जहां एक प्राइवेट मेकेनिकल (Private Mechanical) के पास तकनीकी मरम्मत करवा बस खजरी रवाना हुई। बस का पधर से खजरी चलने का समय प्रातः सवा दस बजे है, लेकिन खराबी के चलते बस साढ़े बारह खजरी के लिए रवाना हुई। क्षेत्रीय प्रबंधक जोगिंद्रनगर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि जोगिंद्रनगर-खजरी वाया नौहली पधर बस के इंजन का प्रेशर पाइप लीक होने से खराबी गई थी। मेकेनिक भेज बस की मरम्मत कर दी है। शनिवार को खजरी के लिए बस दो घंटा देरी से रवाना हुई

यह भी पढ़ें:HRTC का कमालः 26 किमी के सफर में तीन बार ठंडा करना पड़ा खटारा बस का ईंजन

बस खराब होने से पैदल करना पड़ा सफर

बलैण से शिमला रूट (Shimla Route) पर चलने वाली एचआरटीसी की बस पिछले दो दिनों से खराब है। बस में स्कूली बच्चों के अलावा कॉलेज के विद्यार्थी व नौकरीपेश लोग रोजाना आते हैं। शनिवार को निजी स्कूल के बच्चों की परीक्षा थी, बस खराब होने के चलते उन्हें मजबूरी में पैदल 6 से 8 किलोमीटर तक का पैदल सफर करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि बस में आए दिन तकनीकी खराबी (Technical Fault) रहती है।

बस खराब होने की सूरत में उन्हें पैदल ही आना पड़ता है। इस बस में सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों (School) के बच्चें भी आते हैं। इसके बाद इस रूट पर 3 घंटे बाद दूसरी बस आती है। आरएम लोकल विनोद शर्मा ने बताया कि बस में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके चलते रूट फेल हो गया था। बस को ठीक करने के लिए वर्कशॉप (Workshop) भेज दिया है। सोमवार से रूट पर दूसरी बस भेज दी जाएगी। लोगों को अब किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आएगी।

परिवहन मंत्री बोले, बसें चलेंगी तो खराब भी होंगी

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की खटारा बसों को लेकर लगातार वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहे हैं। इसी बीच बिलासपुर में परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ने खराब बसों के कारण यात्रियों की परेशानी पर चिंता जाहिर करने की बजायए कह दिया कि बसें सड़कों पर चलेंगी तो खराब होंगी ही। इसके साथ ही कहा कि 15 दिनों के बाद एचआरटीसी के बेडे़ में 206 नई बसें शामिल हो जाएंगी। इसके बाद 360 नई बसें भी शामिल होंगी। मंत्री ने कहा कि नई बसों के बेडे़ में शामिल हो जाने से यात्रियों को समस्या से निजात मिलेगी।”

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | Shimla news | Engine Overheat | Himachal Transport Minister | Bikram thakur | Himachal News | HRTC Bus | mandi news
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है