-
Advertisement
Mandi और धर्मशाला मंडल में HRTC चालक ड्राइविंग टेस्ट से वंचित अभ्यर्थियों को दोबारा मौका
मंडी/चंबा। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी (HRTC Mandi) के मंडलीय प्रबंधक गोपाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालक (अनुबंध) के 400 पदों की भर्ती हेतु मंडी मंडल के अधीन आवेदित उम्मीदवारों का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट (Preliminary Driving Test) पहली दिसंबर से 29 दिसंबर तक लिया जा रहा है। यदि कोई उम्मीदवार बुलावा पत्र ना मिलने के कारण व अन्य किसी कारणवश प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट हेतु उपस्थित नहीं हो सके हैं, वे 29 दिसंबर को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। उसके बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा ।
यह भी पढ़ें: HRTC चालक भर्ती: Driving Test में छूटे अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका, जाने नई तिथि
उन्होंने कहा कि मंडी मंडल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र जमा करवाएं हैं व पात्रता रखते हैं, उक्त उम्मीदवार 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेजों –वैध ड्राइविंग लाइसेंस (Valid Driving License), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, मूल हिमाचली प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र (अधिशासी दंडाधिकारी द्वारा जारी) की मूल प्रति सहित उपस्थित होकर हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडलीय कर्मशाला मंडी में प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। उसके बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला मंडी में 16 मार्च, 2020 को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट लेने शुरू किए गए थे, लेकिन फिर कोरोना के चलते वे स्थगित कर दिए गए थे। अब ये पुनः पहली से 29 दिसंबर तक लिया जा रहा है। इसमें कुछ उम्मीदवार बुलावा पत्र ना मिलने के कारण व अन्य किसी कारणवश प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट हेतु उपस्थित नहीं हो सके हैं, अतः हिमाचल पथ परिवहन निगम ने उन्हें एक अवसर पुनः प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसकी तिथि 29 दिसंबर को निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें: Himachal: पंचायत सचिवों के भरे जाएंगे 239 पद, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालकों की भर्ती के लिए प्रारंभिक छंटनी परीक्षा को वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के कारण स्थगित किया गया था। चालकों की भर्ती को दोबारा पहली दिसंबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडलीय कर्मशाला जसूर के प्रांगण में शुरू किया गया है। मंडलीय प्रबंधक आरके जरयाल ने बताया कि धर्मशाला मंडल के अधीन क्षेत्रों से प्राप्त आवेदकों को चालक भर्ती परीक्षण के लिए कॉल लैटर जारी किए गए थे। यदि किसी आवेदक को यह कॉल लैटर प्राप्त नहीं हुए हैं, देरी से प्राप्त हुए या वे किसी अन्य कारण से चालक भर्ती परीक्षा से वंचित रह गए हैं उन्हें एक और मौका दिया गया है।मंडलीय प्रबंधक ने कहा कि उनमें से जिन आवेदकों के रोल नंबर 40005 से लेकर 40861 तक हैं वे 6 जनवरी को, रोल नंबर 40862 से लेकर 41483 तक 7 जनवरी को जबकि रोल नंबर 41484 से लेकर 41901 तक 8 जनवरी को चालक परीक्षा के लिए अपने मूल दस्तावेजों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडलीय कर्मशाला जसूर में सुबह 9 बजे प्रारंभिक चालक छंटनी परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद चालक भर्ती से संबंधित कोई भी दावा स्वीकार्य नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मंडलीय कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-226915 पर किसी भी कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।