-
Advertisement
देश के सबसे लंबे रूट पर दौड़ी HRTC बस , 30 घंटे का सफर और 1740 रुपए किराया
दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे दिल्ली-लेह रूट पर एचआरटीसी के केलांग डिपो (HRTC Keylong Depot) की बस सेवा आज से आरंभ हो गई है। एचआरटीसी की यह बस केलांग बस अड्डा से लेह के लिए 30 यात्रियों के साथ रवाना हुई है। हालांकि यह बस सेवा पिछले एक-दो महीने से दिल्ली से केलांग (Delhi to Keylong) तक ही चालू थी, लेकिन केलांग से आज सुबह बस को लेह के लिए भेजा गया है। दिल्ली से लेह तक करीब 1026 किलोमीटर लंबे सफर का 1740 रुपये किराया होगा। पिछले साल 15 जून को यह बस सेवा शुरू हुई थी। इस बार एक सप्ताह पहले बस सेवा शुरू हो रही है।
देश के सबसे लंबे और सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित दर्रों से गुजरने वाली हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की रोमांचकारी दिल्ली-लेह बस सेवा आज से शुरु हो गई है।
ये रूट बारालाचा दर्रा (4850 मी.), तांगलंग दर्रा (5328 मी.) व नाकी दर्रा (4769 मी.) से होकर मनोहारी स्थानों सरचू, पांग आदि से… pic.twitter.com/ASfpnADTNR
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) June 8, 2023
ये रहेगा बस का पूरा रूट
बस के रूट की बात करें तो रात आठ बजकर 40 मिनट पर बस नई दिल्ली 43 सेक्टर के आईएसबीटी से रवाना होगी। यह बस मंडी से सुबह चार बजे निकलेगी जबकि साढ़े छह बजे कुल्लू पहुंचेगी। सुबह नौ बजे मनाली से चलेगी और साढ़े 11 केलंग पहुंचेगी। रात्रि ठहराव केलांग में होगा। अगले दिन सुबह पांच बजे केलंग से रवाना होगी और बारालाचा,सरचू, तंगलंगला, लाचुंगला होते हुए शाम को साढ़े पांच लेह पहुंचेगी। दिल्ली लेह रूट पर तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे। दिल्ली से चलने पर पहला चालक बिलासपुर, दूसरा बिलासपुर से केलंग व तीसरा केलंग से लेह तक सेवा देगा। परिचालक दिल्ली से केलंग व केलंग से लेह तक सेवा देगा।
खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे यात्री
आरएम केलांग के अनुसार इस रूट पर सरकार द्वारा हाल में दी गई नई बस को चलाया गया है। इस बस सेवा के आरंभ होने से सैलानी 16500 फुट ऊंचे बारालाचा, 15547 फुट नकिल्ला, 17480 फुट तंगलांगला तथा 16616 फुट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़े:पधर में बनेगा इनडोर खेल स्टेडियम