-
Advertisement
HRTC नाहन डिपो का कंडक्टर सस्पेंड, अड्डा प्रभारी के पास जमा नहीं करवाया था कैश
नाहन। हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो( HRTCNahan Depot) के एक कंडक्टर को क्षेत्रीय प्रबंधक ने सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। कंडक्टर पर प्रतिदिन जमा होने वाले कैश को बस स्टैंड प्रभारी के पास जमा ना करवाने का आरोप है। लिहाजा आरएम( RM) ने इस पर एक्शन लेते हुए संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं पुलिस थाना में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए बस स्टैंड प्रभारी को निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:महिला पटवारी के साथ की बदसलूकीः गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो फरार हुआ वार्ड मेंबर
जानकारी के अनुसार नाहन-श्री रेणुका जी-अरलू बस रूट का कंडक्टर दोपहर 2 बजे बस के निर्धारित समय पर बस रूट के लिए नहीं पहुंचा। जब इसकी जांच की गई तो यह बात सामने आई कि कंडक्टर रमेश कुमार ने रूट का प्रतिदिन जमा होने वाला कैश बस स्टैंड प्रभारी के पास जमा नहीं करवाया है। मामले की जांच होती देख कंडक्टर मौके से फरार हो गया। कंडक्टर के पास रूट का 8600 रुपए कैश व टिकट मशीन भी है, जो उसने जमा नहीं करवाई है। ऐसे में कंडक्टर को ड्यूटी में कोताही बतरने व रूट का कैश जमा न करने के आरोप में हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के निर्देश भी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दिए गए है। क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कंडक्टर रमेश कुमार को ड्यूटी में कोताही बरतने व प्रतिदिन रूट का कैश व टिकट मशीन जमा न करवाने की जानकारी मिली थी। इस पर संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…