-
Advertisement
किसी ने हमारी बात नहीं सुनी, अब मजबूत इच्छा शक्ति दिखानी होगी
HRTC Pensioners: सुनैना जसवाल/ ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन (HRTC Pensioners) की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित पुराना बस अड्डा परिसर (Old Bus Stand Complex) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने की। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के पक्ष में चल रहे पेंशनरों के कई मुद्दों को लेकर खुलकर चर्चा की गई। पेंशनरों ने सरकार से एकमुश्त अपने अधिकार जारी करने की मांग की है। इस मौके पर निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर उन्होंने सीएम से लेकर विधायकों और कई अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे, लेकिन किसी भी मुद्दे पर सरकार द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया है।
किशोरी लाल ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि पूर्व बीजेपी सरकार (BJP government) के समय शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए शिमला में संगठन के पदाधिकारी के खिलाफ 8 जून 2022 को एफआईआर दर्ज की गई थी उन्होंने उस मुकदमे को भी निरस्त करने की मांग इस सरकार के समक्ष उठाई थी। उन्होंने कहा कि इन मसलों को लेकर प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम से भी कई बार बात की गई लेकिन मामला अभी भी बेनतीजा है। जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों के कई छोटे-छोटे मसले विभागीय कार्यालय में लंबित पड़े हैं, उन्हें हल करने में भी सरकार को मजबूत इच्छा शक्ति दिखानी होगी। जबकि पेंशनरों के मेडिकल बिलों का मुद्दा पहले ही सरकार के पास विचाराधीन है और पेंशनर्स बिना इलाज दम तोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।