-
Advertisement
एचआरटीसी को मिलेंगी 25 नई वॉल्वो और 50 टैंपो ट्रैवलर, निगम को हर महीने मिलेंगे 63 करोड़
HRTC Meeting in Shimla : शिमला। हिमाचल प्रदेश में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार (Sukkhu Government) लगातार प्रयासरत है। ऐसे में अब प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी 25 नई वॉल्वो (HRTC Volvo) बसें खरीदने जा रहा है वहीं, 50 टैंपो ट्रैवलर भी खरीदे जाएंगे। सीएम सुक्खू ने सोमवार को एचआरटीसी की बैठक (HRTC Meeting) की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही है। वहीं, डिप्टी सीएम ने भी बैठक में भाग लिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के मिलने से पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।
इलैक्ट्रिक बसों की खरीद को 327 करोड़ का बजट
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि निगम राज्य के लोगों को परिवहन सुविधाएं प्रदान करने में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने निगम के संचालन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, यात्रियों की सुविधा के लिए निगम द्वारा 25 नई वॉल्वों बसें तथा 50 टैंपो ट्रैवलर खरीदे जाएंगे। इसके अतिरिक्त निगम के बेडे़ में इलैक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। वर्तमान वित्त वर्ष में इलैक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 327 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
निगम को 63 करोड़ रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार निगम को 63 करोड़ रुपए प्रतिमाह प्रदान करेगी। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri) ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने के साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में इलैक्ट्रिक बसों (Electric buses) की विशेष भूमिका रहेगी। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आर.डी. नज़ीम, सीएम के सचिव राकेश कंवर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे।