-
Advertisement
#HSSC ने स्थगित की 16 व 17 को होने वाली परीक्षाएं, दो विभागों में होनी है भर्ती
चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दो विभागों में होने वाली भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों की परीक्षा (Exam) ली जानी थी। आयोग ने 16 व 17 जनवरी को आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस फैसले से तैयारी कर रहे अभयर्थियों को झटका तो लगा है लेकिन उनको और समय भी मिल गया है। आयोग ने तकनीकी एवं प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए ये परीक्षाएं स्थगित की हैं। अभी इन परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा नहीं की गई हैं। नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: 108 पदों पर होने वाली चार भर्तियां रद, Haryana कर्मचारी चयन आयोग ने युवाओं को दिया झटका
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने स्वास्थ्य विभाग में एमपीएचडब्ल्यू, स्टाफ नर्स, लैब अटेंडेंट के लिए पिछले 7 दिसंबर को आवेदन मांगे थे। इसके साथ ही आयोग ने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए सुपरवाइजर, ईएसआई हरियाणा में भर्तियों के लिए 7 दिसंबर को आवेदन मांगे थे। आयोग द्वारा दोनों विभागों में इन भर्तियों के लिए 16 व 17 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित करने का कार्यक्रम जारी किया गया था।