-
Advertisement
Valentine Week 2022: आज एक-दूसरे को जादू की झप्पी देंगे कपल्स, कहेंगे दिल की बात
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) 2022 के छठे दिन कपल्स एक-दूसरे को जादू की झप्पी देंगे। इस दिन को कपल्स हग डे (Hug Day) के रूप में मनाते हैं। वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले होने वाला हग डे लव बर्ड्स के लिए खास होता है, क्योंकि इस दिन कपल्स एक दूसरे को गले लगाकर अपने दिल (Dil) की बात कहते हैं। कहते हैं जो भी अपने दिल की बात इस पूरे वीक में नहीं कह पाता वो इस दिन एक बार गले लगाकर कह देता है, लेकिन अगर आप इस वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर (Partner) से दूर हैं और दूर से ही गले लगकर दिल की बात कहना चाहते हैं तो कुछ खास मैसेज के जरिए उनसे इजहारे इश्क करिए…
इस तरह से करें पार्टनर से दिल की बात
- तुम दूर हो, लेकिन मेरी बाहों में हो तुम्हारे होने का अहसास पास है इस बार दूर से ही एक दूसरे को लगाते हैं, गले क्योंकि यही तो है इश्क ( हैप्पी हग डे)
- कोई कहे इसको जादू की झप्पी कोई कहे इसको खूब सारा प्यार (Love) मौका ये खूबसूरत है, आ गले लग जा मेरे प्यार (हैप्पी हग डे)
- तेरा हाथ हरदम चाहती हूं तेरा साथ हरदम चाहती हूं, बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं, बस यही वादा में तुमसे भी चाहती हूं (हैप्पी हग डे)
- तुम्हारी बांहों में आकर जैसे हमें कोई जन्नत सी मिल गई, ऊपरवाले से अब बोल दूं कि अपनी जन्नत अब अपने पास ही रखें (हैप्पी हग डे)
- आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में ही हैं तेरा वो पिछली तारीख को गले लगाना आज भी हसरत में है (हैप्पी हग डे)
- आप अपनी बांहों में मुझे अब बिखर जाने दो सांसों से अपनी मुझे अब महक जाने दो दिल बेचैन है कब से ही इस प्यार के लिए आज तो दिल में अपने मुझे उतर जाने दो
- रात दिन तू है मेरे आग़ोश में मैं तेरा साहिल मेरी दरिया है तू तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए हमने, वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मागते (हैप्पी हग डे)
- तेरी बाहों में बिखरना और तुझे देखकर निखरना बस इतना सा ही मेरा इश्क है (हैप्पी हग डे)
- तुम्हारी तस्वीर को गले लगाए घूम रहे हैं अब इस इश्क के भरे दिल में बेकरारी है अब बस तेरी बाहों में आना है और खुद को तोड़ना है (हैप्पी हग डे)
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…