-
Advertisement
घुमारवीं में पति ने की पत्नी की बेरहमी से पिटाई, डंडे से मारा, बालों से घसीटा
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बम्म में एक पति ने पत्नी की बड़ी निर्दयता से मारपीट की। महिला की इतनी पिटाई की गई कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। उधर पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने पति के खि़लाफ़ मामला दर्ज कर लिया है
बताया जा रहा है कि घुमारवीं में भराड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बम्म में गत रात्रि एक पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटा ई की। उसके बालों से घसीटा और डंडे से भी पिटाई की। ये पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को हमीरपुर के एक अस्पताल में उपचाराधीन है।पुलिस थाना भराड़ी में महिला के पति के खि़लाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
एक पति की निर्दयता देखिए
पत्नी को पहुंचा दिया अस्पताल#Woman #Domesticviolence #Ghumarwin #Bharadi #police pic.twitter.com/B9uKF8oPiU— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) June 8, 2023