-
Advertisement
Una: पत्नी से मारपीट के बाद गुस्साए पति ने काट ली अपने गले की नसें
ऊना। जिला ऊना के धमांदरी में रह रहे एक प्रवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी से साथ हुई बहसबाजी और मारपीट के बाद अपने गले की नसें ब्लेड से काट लीं। युवक को फिलहाल उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: नेरवा बाजार में तेज रफ्तार Bike सवार ने कुचला राहगीर, गई जान-लोगों में रोष
बताया जा रहा है कि प्रवासी परिवार करीब 20 साल से धमांदरी में रह रहा है। 30 वर्षीय प्रवासी व्यक्ति बबलू का शुक्रवार देर रात अपनी ही पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते दोनों में मारपीट भी हुई। घटना के कुछ ही देर बाद गुस्साए पति ने ब्लेड से अपने ही गले पर वार कर नसें काट लीं, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए फौरन रिजनल अस्पताल ऊना लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।