-
Advertisement
ICC ने इस तस्वीर से किया इशारा, टीम इंडिया ही जीत रही है वर्ल्ड कप
नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium In Ahmedabad) में रविवार को खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप 2023 (CWC Final Between India And Australia) का फाइनल मुकाबले से पहले ही आईसीसी (ICC) ने एक पोस्ट कर चैंपियन टीम (Champion Team) का खुलासा कर दिया है। इस तस्वीर में संभावित विजेता कप्तान रोहित शर्मा बाईं ओर खड़े (Captain Rohit Sharma On The Left Side) हैं। इससे पहले भी वर्ल्ड कप फाइनल से पहले आईसीसी की तस्वीरों में विजेता टीम के कप्तान को बाईं ओर ही खड़ा किया गया है। इसी को देखते हुए फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ही जीतने जा रहा है।
वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 13 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच (Cricket) जीते हैं। ICC की इस तस्वीर ने फाइनल के विनर का खुलासा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तरह-तरह के पोस्ट सामने आ रहे हैं, जिनमें यूजर्स अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं।
It all comes down to 𝙊𝙣𝙚 𝘿𝙖𝙮 🤩#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/yCJAxRoDCK
— ICC (@ICC) November 18, 2023
तस्वीर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस विश्व कप 2023 की ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। जिस तरह से यह फोटो क्लिक की गई है, वो दरअसल, इस बात की ओर इशारा कर रही है कि, इस विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ही विश्वकप जीतने जा रही है।
Captains posing on the left have won the previous 3 editions of the World Cup. pic.twitter.com/Fopu5RpmhB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2023
रोहित शर्मा बाईं ओर खड़े
दरअसल, विश्व कप (ODI World Cup 2023) से पहले जब भी दो कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फोटो होता है, तो पिछले कई विश्व कप में बाईं तरफ खड़े कप्तान की टीम ने ही जीत हासिल की है। आईसीसी द्वारा जारी इस तस्वीर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बाईं तरफ खड़े नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि, भारतीय टीम ही इस बार विश्व कप 2023 में चैंपियन बनने जा रही है। चलिए आपको इसी तरह की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाते चलते हैं।