-
Advertisement
यहां होगा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, जल्द जारी होगा शैड्यूल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने अगले साल आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मैदान की पुष्टि कर दी है। आईसीसी ने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) का फाइनल लंदन के ओवल में खेला जाएगा। वहीं, 2025 के संस्करण के फाइनल की मेजबानी लॉर्ड्स करेगा।
यह भी पढ़ें:गेंदबाज की इस गलती पर बैटिंग टीम को मिलेंगे 5 रन, जानें क्रिकेट के नए नियम
जानकारी के अनुसार, 2023 और 2025 दोनों आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीखों की पुष्टि आने वाले समय में की जाएगी। आईसीसी के मुख्य अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने बताया कि उन्हें अगले दो चक्रों के फाइनल के लिए दो प्रतिष्ठित मैदानों की पुष्टि करने में खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम अगले साल के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी द ओवल में करते हुए खुश हैं, जिसमें इतनी समृद्ध विरासत और अद्भुत माहौल है, जो कैलेंडर पर इस तरह के महत्वपूर्ण स्थिरता के लिए आदर्श है।
ANNOUNCEMENT 📢
The venues for the #WTC23 and #WTC25 finals are now confirmed!
Details 👇https://t.co/QFjUnuIw3m
— ICC (@ICC) September 21, 2022
ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में आयोजित किया जाएगा, जो खिताबी टेस्ट के लिए एक उपयुक्त मैदान है। उन्होंने कहा कि पिछले साल साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच एक शानदार मुकाबला था। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि क्रिकेट प्रेमी अगले साल ओवल में होने वाले डब्लयूटीसी फाइनल की प्रतीक्षा कर रहे होंगे।