-
Advertisement
फर्जी कोविड प्रमाण पत्र के साथ हिमाचल में की एंट्री तो होंगे गिरफ्तार, डीजीपी के सख्त आदेश
सोलन। कोरोना काल में हिमाचल में एंट्री के लिए शुरू की गई ई-पास सुविधा का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने सख्त आदेश देते हुए कहा है कि जो भी फर्जी कोविड प्रमाण पत्र के साथ आएगा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrest) किया जाएगा। वहीं हाल ही में सामने आए फर्जी पास मामले को लेकर डीजीपी ने कहा कि उन्होंने फर्जी पास को लेकर सख्त दिशा निर्देश दे दिए हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु ने जिला सोलन के परवाणू में कही।\
यह भी पढ़ें:BMO से हिमाचल के पूर्व BJP सांसद बोले- जनता फूंक देगी अस्पताल, देखें लाइव
डीजीपी आज परवाणू में टिंबर ट्रेल बैरियर पर बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की एंट्री व अन्य व्यवस्था कैसे काम कर रही है इसका निरीक्षण (Inspection) करने पहुंचे। वह इससे पूर्व बद्दी के मुख्य बैरियर की एंट्री व अन्य सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गए थे। वहां से शिमला वापस जाते समय कुंडू ने परवाणू बैरियर का भी निरीक्षण किया और पुलिस जवानों की और अधिक सुरक्षा के दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने परवाणू (Parwanoo) के बैरियरों की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ओर यहां की गई बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा सहित थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर की पीठ भी थपथपाई।
यह भी पढ़ें:मंडी के इस अस्पताल में हर बेड पर मिलेगी ऑक्सीजन, 15 मई तक हो जाएगा तैयार
डीजीपी संजय कुंडू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल के इस बैरियर से प्रदेश के कई जिलों के लोगों को प्रवेश मिलता है। बाहर से आ रहे लोगों को कोई असुविधा ना हो इसलिए कोविड की नई गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों का प्रवेश सुनिश्चित किया जा रहा है। जो लोग बाहर से बिना ई पास आ रहे हैं उनको यहां पहुंचने पर ई पास बनाने में भी पुलिस उनकी सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि परवाणू बैरियर से प्रतिदिन 1,300 गाड़ियां ई पास के साथ आ रही हैं जिनको पुलिस डील कर रही है। इसी तरह बद्दी मुख्य बैरियर पर 40 हजार गाड़ियां हर रोज आ रही हैं जिसमें से 35 हजार गाड़ियां पुलिस की और करीब 5 हजार गाड़िया ई पास के माध्यम से प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही बैरियर पर पुलिस जवान बेहतर तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं ताकि प्रदेश में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।