-
Advertisement
पानी में गिर गया है फोन तो घबराएं नहीं, बस अपनाए ये आसान टिप्स
Smartphone Tips: नेशनल डेस्क। आज कल के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल सभी करते हैं और इसके कई फायदे (Benefits) भी हैं। ऑफिस वर्क हो या एजुकेशन, पर्सनल हो या प्रोफेशनल हर जगह स्मार्टफोन की हेल्प ली जाती है। वहीं, अगर कभी फोन में कोई समस्या आ जाए तो कई तरह की दिक्कतें पेश आती हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि कई बार बारिश में भीगने या फिर पानी में गिरने के कारण फोन खराब हो जाता है और ऑन ही नहीं होता। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है, Quora के अनुसार, आज इस खबर में हम आपको कुछ टिप्स (Tips) बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने पानी में गिरे फोन को खराब होने से बचा सकते हैं।
अगर पानी में फोन गिर जाता है तो जल्दी से उसे बाहर निकालें ताकि पानी फोन के सभी पार्ट्स में ना घुस जाए। पानी में गिरे हुए फोन को कोई भी बटन प्रेस ना करें। बटन दबाने से भीगे मोबाइल के अंदर शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे फोन का मदरबोर्ड खराब हो सकता है।
फोन को कपड़े से साफ करने के बाद उसे चावल के डिब्बे (Rice Cans) में रख दें। करीब 24 से 36 घंटे तक फोन को चावल में रखें, बता दें कि चावल में नमी को सोखने की क्षमता ज्यादा होती है। अगर फोन थोड़ भीगा है तो तेज धून में सुखा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि स्क्रीन पर धूप ना लगे। इन टिप्स का इस्तेमाल कर आप अपने फोन को ठीक कर सकते हैं।