-
Advertisement
आईजीएमसी के लंगर पर दंगल: अवैध रूप से कब्जा जमाने का आरोप-देना होगा नोटिस का जवाब
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के लंगर (Controversy over Langar)पर दंगल जारी है। इस दंगल में अब आईजीएमसी प्रशासन भी कूद पड़ा है। ऑलमाइटी संस्था (Allmity organization) के अध्यक्ष सरबजीत सिंह बॉबी (Sarabjit Singh Bobby) ने आईजीएमसी प्रशासन पर रैन बसेरे व लंगर को लेकर राजनीतिकरण के आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने कुल्लू में चंद्रसेन ठाकुर व महेश्वर सिंह के घर पहुंच कर दी सांत्वना
अब आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज (MS Dr Janak Raj) ने ऑलमाइटी संस्था के तमाम आरोपों को नकारते हुए उल्टा ऑलमाइटी संस्था पर आईजीएमसी (IGMC Shimla) में लंगर की जगह पर अवैध रूप से कब्जा (illegally occupied) करने का आरोप जड़ा है। डॉ जनक राज के मुताबिक ऑलमाइटी संस्था ने लंगर की जगह पर अवैध रूप से कब्जा किया है। ये जगह 108 के ड्राइवर के लिए बनाई गई थी। जिस पर ऑलमाइटी संस्था ने कब्जा कर लिया। आइजीएमसी प्रशासन ने समय-समय पर संस्था को पत्र लिखकर जवाब भी मांगा। अब प्रशासन संस्था को नोटिस के माध्यम से जवाब तलब करेगा।