-
Advertisement
ऑनलाइन होंगे IGMC के कैश काउंटर, SBI से हुआ टाईअप, नहीं लगेगी लाइन
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC के सभी कैश काउंटरों को ऑनलाइन (Online) किया जा रहा है। इससे लोगों को बिल जमा करने में आसानी होगी। अस्पताल में दवा की दुकानों में भी ऑनलाइन पेमेंट हो सकेगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने SBI से टाईअप किया है।
इसको लेकर IGMC प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा होने से लोगों को उन जेबकतरों से भी छुटकारा मिलेगा, जो लाइन में खड़े लोगों की जेबें साफ कर देते थे। MS राहुल राव ने बताया कि शुरुआती तौर यह सुविधा कैश काउंटरों (Cash Counters) और दुकानों (Shops) में की गई है, लेकिन अगर इसके परिणाम अच्छे निकलते हैं तो आने वाले समय में जहां भी डिजिटलाइजेशन संभव होगा, वहां इसे अपनाया जाएगा।