-
Advertisement

व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज का नहीं करें रिप्लाई, होगा भारी नुकसान
आजकल ज्यादातर लोग पापुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, व्हाट्सएप पर कई फ्रॉड होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स व्हाट्सएप के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। व्हाट्सएप सपोर्ट (Whatsapp Support) के नाम से आ रहे मैसेज से लोगों से ठगी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अब ट्विटर में होंगे कई बदलाव, 44 अरब डॉलर में फिक्स हुई डील
दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स व्हाट्सएप सपोर्ट के नाम से यूजर्स को मैसेज कर रहे हैं, जिससे कि यूजर्स को लग रहा है कि कंपनी ने खुद उन्हें संपर्क किया है। साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को एक वेब लिंक भेज रहे हैं, जिस पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल रहा है, जिसमें यूजर्स से उनकी निजी जानकारी भरने को कहा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, साइबर क्रिमिनल्स इस लिंक को भेजने के लिए वेरिफाइड अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, जब यूजर्स को वेरिफाइड अकाउंट दिखता है तो उन्हें ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप ने उन्हें मैसेज किया है, जबकि व्हाट्सएप कभी यूजर्स को मैसेज नहीं करता है। हालांकि, अगर कभी व्हाट्सएप द्वारा कोई मैसेज आता भी है तो वह यूजर से निजी जानकारी नहीं मांगता है। ऐसे में अगर आपके पास कभी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।
बता दें कि साइबर क्रिमिनल्स व्हाट्सएप के नाम से भेजे गए मैसेज में यूजर्स से व्हाट्सएप अकाउंट को टर्मिनेट होने से बचाने के लिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल और व्हाट्सएप अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए 6 डिजिट का कोड मांग रहे हैं।
ध्यान में रखें ये बात
ध्यान रहे कि व्हाट्सएप कभी भी किसी यूजर से क्रेडिट, डेबिट कार्ड या फिर बैंकिंग डिटेल्स की मांग नहीं करता है। ऐसे में व्हाट्सएप के किसी भी वेरिफाइड अकाउंट पर अपनी बैंकिंग और निजी डिटेल्स शेयर ना करें।