-
Advertisement
सिरमौर में सड़क के बीचोंबीच तैयार कर दिया अवैध ढारा, 30 घंटे बाद बहाल हुआ ये मार्ग
संगड़ाह। सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की शिवपुर पंचायत में हरिजन बस्ती चामड़ा के लोगों ने मंगलवार सुबह शिवपुर-चाढऩा मुख्य सड़क के बीचोंबीच पत्थरों का अवैध ढारा बनाकर मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया। बुधवार शाम 3 बजे तक ये सड़क 30 घंटे तक बंद रही। दिनभर पुलिस व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद ही सड़क खोलने के लिए राजी हुए।
रातभर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा
दरअसल, यह विवाद काफी पुराना है। दो साल पहले हरिजन बस्ती चामड़ा के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी जमीन का हवाला देते हुए उस सड़क पर गोशाला बनाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। इसको लेकर चामड़ा गांव के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर मंगलवार सुबह अवैध ढारा तैयार कर दिया, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ गई। रातभर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा। विवाद इतना बढ़ गया कि भीम आर्मी के पदाधिकारी भी ग्रामीणों समर्थन में सड़क पर उतर आए। इससे माहौल जातीय तनाव का बन गया।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दिया आश्वासन
बुधवार को डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल, तहसीलदार मदन शर्मा समेत लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान राजस्व विभाग ने विवादित मार्ग की डिमार्केशन करवाई तो जिस स्थान पर गोशाला बनाई गई थी, वह जगह उसी मालिक की निकली। इसके बाद तहसीलदार ने बस्ती के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 15 दिन के भीतर उनके लिए बनाए जा रहे मार्ग की डिमार्केशन का काम पूरा किया जाएगा। तब ग्रामीण सड़क को बहाल करने के लिए राजी हुए।डीएसपी मुकेश डडवाल ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने के बाद सड़क को बहाल कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group