-
Advertisement
हिमाचल के 7 जिलों पर अगले 48 घंटे तक आफत के बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी
शिमला। आपदाग्रस्त हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर तांडव मचा सकता है। सोमवार सुबह कुल्लू में बादल फटने (Cloud Burst in Kullu) से बड़ी तबाही हुई। मौसम विभाग ने आगे भी ऐसी प्राकृतिक आपदा की आशंका जताई है। अगले 48 घंटे प्रदेश पर भारी साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग (IMD Shimla) ने हिमाचल के 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। आगामी 21 तारीख तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़े:रोहड़ू में फटा बादल, खड्ड किनारे की झुग्गियों में भरा पानी
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद यलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि 20 तारीख के आसपास फिर प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है। तब ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 सेंसिटिव जिलों में फिर भारी बारिश हो सकती है। इनमें शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और कांगड़ा जिला शामिल है।