-
Advertisement
दिल्ली में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में चल रही बीजेपी की अहम मीटिंग
शिमला। हिमाचल (Himachal) में विधानसभा चुनाव का परिणाम आठ दिसंबर को निकल रहा है। सभी राजनीतिक दल (Political Party) अपनी-अपनी जीत के दावे भी पेश कर रहे हैं। ठीक मतगणना से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी दिल्ली (Delhi) में मीटिंग कर रहे हैं। यह मीटिंग (Meeting) काफी अहम भी मानी जा रही है। यह मीटिंग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही है और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सीधे इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस मीटिंग में तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यों के प्रभारी, विभिन्न मोर्चाओं के प्रभारी, सह प्रभारी आदि हिस्सा ले रहे हैं। हिमाचल से भी इस मीटिंग में बीजेपी (BJP) के आला नेता हिस्सा ले रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap), बीजेपी प्रभारी अविनाश राय और सह प्रभारी संजय टंडन आदि भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का कांग्रेस नेताओं पर तंज, कहा-सीएम बनने से पहले विधायक बनना जरूरी
आज नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी की उपस्थिति में भाग लिया ।। pic.twitter.com/dvpZsT1jGa
— Suresh Kashyap (@iSureshBjp) December 5, 2022
जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में पार्टी (Party) अगली रणनीतियां फाइनल कर रही है। इस मीटिंग में कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियों के लिए समीक्षा भी की जा रही है। इसके अलावा संगठनात्मक ढांचे और गतिविधियों पर भी चर्चा होनी है। वहीं सुरेश कश्यप से हिमाचल चुनाव परिणाम संबंधी फीडबैक भी ली जा रही है। रविवार को भी धर्मशाला(Dharamshala) में बीजेपी प्रत्याशियों की मीटिंग हुई थी। इसमें भी चुनाव परिणाम से संबंधित फीडबैक ली गई। इसकी रिपोर्ट भी सुरेश कश्यप ने बीजेपी हाईकमान के पास रखी है। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के आधार पर ही बीजेपी अपना प्लान बी तैयार करने जा रही है। मगर यह प्लान बी क्या हो सकता है वह इस मीटिंग के बाद ही सामने आएगा।