-
Advertisement
अपनी इन आदतों में करेंगे बदलाव, तो एक महीने में हो जाओगे फिट
नया साल आने पर हर कोई किसी ना किसी चीज के लिए प्रण लेता है। कोई बुरी आदत को छोड़ने बात करता है तो कोई अपनी सेहत को फिट (Fit) रखने की बात सोचता है। यदि आप भी नए साल तक खुद को फिट रखना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिनका अनुसरण करने पर आप फिट रह सकते हैं। शरीर को फिट रखने के लिए एक महीना (One Month) ही काफी होता है। अभी दिसंबर (December) माह चल रहा है।
यह भी पढ़ें:सर्दियों में खाओगे काली गाजर तो सेहत रहेगी बिलकुल फिट
यदि आप जनवरी (January) तक खुद को फिट देखना चाहते हैं तो अपने दैनिक जीवन में सुधार कीजिए। कुछ आदतों को फौरन बदल डालिए। आइए जानते हैं कि आखिर वे कौन-कौन सी आदतें हैं जिन्हें बदलने की जरूरत है। सबसे पहले सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीएं। गर्म पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है और साथ ही वजन को भी कम करता है। आप सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू, (Lemon) सौंफ, शहद (Honey) भी मिलाकर पी सकते हैं। वहीं आप चीनी और उससे बनी चीजों का परहेज करें। क्योंकि चीनी में फैट ज्यादा मात्रा में होती है। ऐसी किसी भी चीज को खाने से बचे जिसमें आर्टिफिशियल चीनी मिली हो।
आप चाहे तो चीनी की जगह गुड़ को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। वहीं खासकर सर्दियों में लोग भूख लगने से ज्यादा खाना खा लेते हैं। इससे वजन बढ़ जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट कम करें। अपनी डाइट में फाइबर (Fiber in Diet) रहित भोजन की मात्रा को बढ़ाएं। ऐसा करने पर जल्दी भूख नहीं लगती। खुद को फिट रखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप जिम ही जाएं। आप चाहें तो घर में रहकर भी आप खुद को फिट रख सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी एक्सरसाइज और योगा करना होगा। इससे आपका वजन कम हो जाएगा। आप ऐसी एक्सरसाइज को चुनें जिसे आप ज्यादा देर तक भी कर सकें। आप फिट रहने के लिए एरोबिक्स या डांस की मदद भी ले सकते हैं। इसलिए दिन में 1 घंटे एक्सरसाइज जरूर करें। एक महीने में फिट होना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करने की जरूरत है। जल्दी फिट होने के लिए आप अपनी हेबिट में पैदल चलने की आदत डालें। कोशिश करें की रोज 4 किलोमीटर पैदल चलें। इसके लिए जरूरी है कि आप रोजाना अपने चलने का एक लक्ष्य तय करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group