-
Advertisement
पहले चोरी की, फिर चोरों ने “बचने” के लिए खुद ही बुला ली पुलिस, यहां से सामने आया अजीब मामला
Weird News : अमूमन जब भी कहीं चोर चोरी करने जाते हैं तो यही डर उनके दिमाग में होता है कि कहीं, पुलिस ना आ जाए। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अजीब मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पुलिस को चोरी (Thief) करने के बाद खुद चोरों ने ही बुलाया। अब यह मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस वालों को भी ग्रामीणों ने पीटा
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly, Uttar Pradesh) के भमोरा थाना क्षेत्र का है। जहां गांव गौसगंज में शुक्रवार रात दो चोर घुस आए और दो भैंसों को चुरा लिया। इसके बाद, ग्रामीणों को चोरी की बात की भनक लगी और सारे ग्रामीण इक्क्ठा हो गए और पिटाई के लिए डंडे और लाठियों के साथ पहुंच गए। इसके बाद चोरों को अपने बचाव के लिए 112 डायल करना पड़ा और अपने बचाव के लिए पुलिस (Police) बुलानी पड़ी। यहां चोरों को मारपीट से बचाने के लिए पीआरवी के सिपाही पहुंचें लेकिन, ग्रामीणों ने उनकी भी पिटाई कर दी। बाद में एक और चोर पकड़ा गया। उसे भी ग्रामीणों ने पीटा। हालांकि, अब इन तीनों चोरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।