-
Advertisement
जयराम बोले- नहीं सुधरे तो और सख्ती
शिमला। हिमाचल में 15 दिसंबर के बाद भी अगर कोरोना को लेकर स्थितियां नहीं सुधरीं तो सरकार और सख्ती कर सकती है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह कहना है सीएम जयराम ठाकुर का। शिमला में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर के बाद कोरोना संकट की सारी स्थितियों को लेकर रिव्यू किया जाएगा। अगर स्थिति में कुछ सुधार हुआ तो जो स्थिति अनलॉक के दौरान थी, उसे जारी रखा जाएगा। लेकिन, अगर कहीं संकट कम नहीं हुआ और बढ़ता गया तो उस सूरत में निश्चित तौर पर विचार करेंगे कि सख्ती और ज्यादा करने की होगी तो करेंगे, इससे सरकार पीछे नहीं हटेगी।