-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Finland दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत किस नंबर पर जानें
कोरोना संकट ने बीते साल से दुनिया में कोहराम मचा रखा है, इस दौरान बड़े-बड़े देश अर्श से फर्श पर आ गए। आर्थिक संकट, बेरोजगारी के बीच कई देशों का हौसला फिर भी बना रहा। (European country) यूरोपीय देश फिनलैंड उनमें से एक है। संयुक्त राष्ट्र की वल्र्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में फिनलैंड (Finland) लगातार चैथी बार दुनिया का सबसे (Happiest Country) खुशहाल देश है। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में डेनमार्क दूसरे नंबर पर है। इसके बाद स्विट्जरलैंड और आइसलैंड की बारी है। नीदरलैंड्स को पांचवा स्थान मिला है। टॉप दस देशों में न्यूजीलैंड एकमात्र गैर यूरोपीय देश है जिसे इस रिपोर्ट में जगह मिली है। इसके साथ ही ब्रिटेन 13वें पायदान से गिरकर 17वें पायदान पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: कैंसर पेशेंट के लिए रेस्टोरेंट कर्मियों ने किया कुछ ऐसा, सुनकर हर कोई कर रहा तारीफ
World Happiness Report 2021 – Just Released.
Ranking of Happiness (2018-2020)
1 – Finland
7 – Sweden
19 – USA
56 -Japan
84 – China
87 – Nepal
101-Bangladesh
105- Pakistan
129 – Sri Lanka
139 – India— Ashok Swain (@ashoswai) March 19, 2021
यह भी पढ़ें: महिला ने ऑर्डर किए फेस मास्क, 12 देखकर बोलीं मैंने तो एक दर्जन मंगवाए थे
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (Happiness Report) के लिए गैलप डेटा (Gallup Data) का इस्तेमाल किया गया था। गैलप ने 149 देशों में लोगों से अपनी हैप्पीनेस को रेट करने को कहा था। इसके अलावा इस डेटा में जीडीपी, सोशल स्पोर्ट, आजादी और भ्रष्टाचार का स्तर भी देखा गया, इसके बाद हर देश को हैप्पीनेस स्कोर दिया गया। ये स्कोर पिछले तीन साल का औसत है, सर्वे में शामिल एक तिहाई से अधिक देशों में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की वजह से नकारात्मक भावनाएं बढ़ी हैं।
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत (India) को 139वें नंबर पर रखा गया है। बीते वर्ष भारत को 156 देशों की लिस्ट में 144वां स्थान मिला था। रिपोर्ट में बताया गया है कि बरूंडी, तंजानिया, हैती, यमन, मालावी, बोत्सवाना, लेसोथो, रवांडा, अफगानिस्तान व जिम्बाब्वे को भारत से कम खुशहाल देश बताया गया है। चीन पिछले वर्ष 94वें स्थान पर था जो अब 19वें स्थान पर है, नेपाल 87वें, बांग्लादेश 101, पाकिस्तान 105, म्यांमार 126 व श्रीलंका 129वें स्थान पर है।