-
Advertisement
हिमाचल में बड़ा हादसा, खेत्री विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो सोमभद्रा नदी में गिरा
ऊना। रामनवमी (Ram Navami) पर खेत्री विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो सोमभद्रा नदी (Somabhadra River) में जा गिरा। इस हादसे में 17 साल की किशोरी की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। सभी श्रद्धालु जिला के ही धमांदरी (Dhamandari) गांव के निवासी बताए गए हैं। मृतका की पहचान इसी गांव की निवासी साक्षी के रूप में की गई है। टैम्पो में सवार सभी लोग नवरात्र में घर पर बीजी गई जौ की खेती का विसर्जन करने के लिए सोमभद्रा के तट पर आए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार, सड़क से उतर पेड़ से अटकी
पुलिस (Police) ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है, वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि तमाम घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una Hospital) में जारी है। मृतक किशोरी की पहचान धमांदरी गांव की निवासी साक्षी के रूप में हुई है, जबकि हादसे में 14 अन्य लोग घायल हो गए हैंए जिनमें से ज्यादातर नाबालिग शामिल है।
बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) में पूजा-अर्चना के दौरान घरों में बोई गई जौ की खेती का विसर्जन करने के लिए यह सभी श्रद्धालु नदी के तट पर आए थे। टैम्पो में सवार श्रद्धालु में ज्यादातर संख्या छोटे बच्चों की थी। इसी दौरान टैम्पो बेकाबू होकर नदी में जा गिरा घटना के दौरान सिर में चोट लगने के चलते साक्षी ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि हादसे में कई बच्चे और अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए रीजनल हॉस्पिटल के डेड हाउस में भिजवा दिया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।