-
Advertisement
दवा कंपनी में आयकर विभाग की दबिशः पहले गलत ऑफिस में पहुंची रेड करने गई टीम
नाहन। सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में मंगलवार सुबह एक दवा कंपनी में आयकर विभाग ने दबिश दी। ड डालने गई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम से भी गलती हो गई। औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एक दवा कंपनी में रेड के लिए पहुंची टीम मंगलवार सुबह पहले एक ऐसी कंपनी में पहुंच गई, जहां उस टीम को असल में नहीं जाना था। जब टीम को अपनी गलती का एहसास हुआ तो टीम ने फिर उस कंपनी में इनकम टैक्स को सर्वे शुरू किया जहां असल में उस पहुंचना था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम की इस गफ्लत के दूर होने के बाद ही उस कंपनी के अफसरों और स्टाफ ने राहत महसूस की जब ये टीम वहां से वापस गई।
औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में चल रहा है सर्वे
पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में दवा कंपनी पर इनकम टैक्स की टीम का सर्वे चल रहा है। सुबह से ही हरियाणा नंबरों के वाहनों में आई ये टीम यहां कंपनी के कागजात जांचने में लगी है। इनकम टैक्स की टीम के आने के बाद इस कंपनी के अंदर रात की शिफ्ट में काम करने वाले स्टाफ को भी अंदर ही रोककर रखा गया है। सुबह काम के लिए आया स्टाफ और अधिकारियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया है। इस कार्रवाई के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group