-
Advertisement
घर बैठे कोरोना टेस्ट की मंजूरी के बीच फिर बढ़े संक्रमण के मामले-कम हुई मौतें
कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफतार यूं तो कुछ कम हुई है, लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले संक्रमण (Infection) के नए मामले फिर से बढ रहे हैं। हालांकि,बीते 24 घंटों के दौरान मौतों का ग्राफ नीचे की तरफ गया है। आंकड़े बता रहे हैं कि देश में पिछले 24 घंटे में (Coronavirus) कोरोना वायरस से 3880 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 19 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 4529 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। इससे पहले 18 मई को 4329, 17 मई को 4106 व 16 मई को 4077 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन, पॉजिटिव होने के कितने दिन बाद लगेगा टीका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
लेकिन इस सबके बीच, देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। एक दिन में देशभर में 2 लाख 76 हजार 261 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इससे पहले 19 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोविड.19 के 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले दर्ज किए गए थे। आंकड़ों पर नजर दौड़ाने से पता चलता है कि 18 मई को देशभर में 2 लाख 63 हजार 533 लोग संक्रमित (Infected) हुए थे।
यह भी पढ़ें: “ब्लैक फंगस” से निपटने की तैयारी, आईजीएमसी में बनी चार डॉक्टरों की कमेटी
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) का इस्तेमाल कर घरेलू टेस्ट के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अब कोरोना टेस्टिंग के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी मिल गई है। एंटीजन की रिपोर्ट जहां तुरंत मिल जाती है वहीं आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट (RT PCR test report) 24 घंटे में आती है। होम बेस्ड टेस्टिंग किट (Home Based Testing Kit) से जांच में तेजी आएगी ही साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते है।