-
Advertisement
Himachal Budget: जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर पंचायत वार्ड मेंबर तक सभी को बड़ा तोहफा
शिमला। बजट घोषणाओं में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur ) ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बड़ी सौगात दी है। बजट की घोषणाओं में सभी प्रतिनिधियों के मानदेय में इजाफा किया गया है।
जिला परिषद अध्यक्ष की बढ़ाई की बढ़ाई पगा
जिला परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 3000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब 15000 रुपए प्रतिमाह मानदेय (Salary) मिलेगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान इसमें कुल 7000 रुपए का इजाफा किया गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष (Zilla Parishad Vice President) के मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब 10000 रुपए मासिक मानदेय मिलेगा। सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक उनकी सरकार में जिला परिषद उपाध्यक्ष के मानदेय में 4000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है जिला परिषद सदस्य के मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब 6000 रुपए मासिक मानदेय मिलेगा। सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक उनकी सरकार के कार्यकाल में जिला परिषद सदस्य (Zilla Parishad Vice Member) के मानदेय में 2500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें- Himachal Budget: हिमाचल की महिलाओं को मिलेंगे मुफ्त तीन गैस सिलेंडर, पुराने उपभोक्ताओं को भी तोहफा
पंचायत समिति अध्यक्ष की सैलरी दो हजार रुपए बढ़ी
पंचायत समिति अध्यक्ष (Panchayat Samiti President) के मानदेय को 2000 रुपए बढ़ाकर 9000 रुपए कर दिया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसमें 4000 रुपए मासिक की वृद्धि हुई है। पंचायत समिति उपाध्यक्ष के मानदेय को 1500 रुपए बढ़ाकर 6550 रुपए कर दिया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसमें 3000 रुपए मासिक की वृद्धि हुई है। पंचायत समिति सदस्य के मानदेय को 1000 रुपए बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसमें 2500 रुपए मासिक की वृद्धि हुई है।
पंचायत प्रधान को पगार एक हजार बढ़ी
ग्राम पंचायत प्रधान (Gram Panchayat Pardhan) के मानदेय को 1000 रुपए बढ़ाकर अब 5550 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इसमें 2500 रुपए का इजाफा हुआ है। ग्राम पंचायत उपप्रधान के मानदेय को 500 रुपए बढ़ाकर अब 3500 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इसमें 1300 रुपए का इजाफा हुआ है। ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय को 50 रुपए बढ़ोतरी के साथ 300 रुपए प्रति ग्राम पंचायत बैठक के हिसाब से मिलेगा। इस बढ़ोतरी के साथ मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय में 75 रुपए प्रति बैठक की बढ़ोतरी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page