-
Advertisement
भारत सुरक्षित हाथों में है-कंगना ने सलमान पर किया पलटवार,डरने की जरूरत नहीं
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Bollywood superstar Salman Khan) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को रिलीज हुए दस दिन हो चुके हैं और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। इन सबके बीच सलमान खान ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में उन्हें मिल रही जान से मारने की धमकियों के बारे में खुलकर बात की साथ ही अपना वाई प्लस सिक्योरिटी (Y+ security) को लेकर भी एक्सपीरियंस शेयर किया। उसी को लेकर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने भी सलमान को मिली सुरक्षा पर रिएक्शन दिया है।
📲| Kangana Ranaut took blessings from Guru at Haridwar.#KanganaRanaut𓃵 #KanganaRanaut https://t.co/PcJ52D0bMm pic.twitter.com/AjDhLOlTlS
— The Ministry of Kangana Ranaut🏛️ (@TheKanganaToday) April 30, 2023
मुझे भी सरकार ने सुरक्षा दी थी
कंगना ने कहा है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है,अब भारत सुरक्षित हाथों में है। कंगना अपने हरिद्वार विजिट को लेकर खबरों में बनी हुई थी। इस दौरान सलमान खान को मिली धमकियों पर उन्होंने कहा कि (Country is now in the Safe hands of PM Narendra Modi) देश अब पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षित हाथों में है। इसलिए सुरक्षा को लेकर डरने की कोई बात नहीं है। कंगना ने कहा है कि हम कलाकार हैं। सलमान खान को केंद्र ने सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मिल रही है, तो डरने की कोई बात नहीं है। जब मुझे धमकी दी गई थी, तब मुझे भी सरकार ने सुरक्षा दी थी, आज देश सुरक्षित हाथों में है। हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
कंगना ने की गंगा आरती
रविवार को हरिद्वार पहुंची कंगना ने (Ganga Aarti) गंगा आरती भी की। इसके बाद कंगना केदारनाथ के लिए निकल गई हैं। अपने टूर के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, मैं हमेशा से केदारनाथ (Kedarnath Dham) जाना चाहती थी और अब आखिरकार ऐसा हो पा रहा है।