-
Advertisement
किन्नौर और लाहुल-स्पीति के मरीजों के लिए देवदूत बने वायुसेना के हेलीकॉप्टर
शिमला। किन्नौर जिले के निगुलसरी (Nigulsari In Kinnaur District) में भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने (Road Block Due To Landslide) से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना बड़ी चुनौती बन गया है। सड़क बंद होने से रिकांगपिओ और जिले के अन्य अस्पतालों से रेफरल के मामलों में अब प्रशासन को वायुसेना के हेलीकॉप्टर (Indian Airforce Helicopter) की मदद लेनी पड़ रही है। शनिवार को ऐसे ही एक मामले में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को देवदूत बने वायुसेना के हेलीकॉप्टर से IGMC पहुंचाया गया। किन्नौर और लाहुल-स्पीति के दूसरे अस्पतालों से रेफरल मरीजों (Referral Patients ) को शिमला या रामपुर भेजना बड़ी चुनौती है। शनिवार को जिला उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने वायुसेना की मदद से इस चुनौती का सामना किया।
पेश की मानवता की मिसाल
बुजुर्ग महिला गंगा देवी निचार में घर में गिर गई थीं। उपायुक्त ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उन्हें वायुसेना के हेलिकाप्टर से IGMC शिमला भेजा। रीढ़ की हड्डी में चोट लगने की वजह से बुजुर्ग गंगा देवी को बीते 7 सितंबर को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ (Reckong Peo) में दाखिल किया गया था। निगुलसरी में सडक़ बंद होने के कारण मरीज को शनिवार सुबह रिकांगपिओ के आईटीबीपी हेलिपैड पहुंचाया गया। करीब 11 बजे वायुसेना के हेलिकॉप्टर से उन्हें भेजा गया। इस मौके पर किन्नौर के सहायक आयुक्त संजीव भोट, कुलदीप और सुरेश नेगी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:देश-दुनिया से कटा किन्नौरः चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर निगुलसरी में गिरा पहाड़