-
Advertisement
इंडियन टीम ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से दी शिकस्त, वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त अजेय बनाई
नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम ने केएल राहुल ( KL Rahu) की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पांच विकेट से हरा दिया। वहीं 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। वहीं दो मैच जीतकर इंडियन टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में पहली वार वनडे सीरीज अपने नाम की। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने भारतीय टीम को 162 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मैच में संजू सैमसन ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के स्टाइल में छक्का लगाया और भारतीय टीम को जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें:विंडीज में जबरदस्त कामयाबी, अब अगला मिशन जिम्बाब्वे फतेह
इस मैच में इंडियन टीम के कैप्टन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में भी भारतीय बॉलरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे टीम को 38.1 ओवर में 161 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जिम्बाब्वे की टीम में सीन विलियम्स (Sean Williams) ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली और भारत के शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अतिरिक्त मो सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक चड्ढा ने भी एक-एक विकेट लिया।
इस मैच में भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा गया था। वहीं जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कैप्टन केएल राहुल को एक पर ही आउट कर दिया, तब भारत का स्कोर पांच रन पर था। इसके बाद शिखर धवन और शुभमन ने 33-33 रन की पारी खेली। इशान ज्यादा रन नहीं बना पाए और छह रन बनाकर ही आउट हो गए। दीपक हुड्डा ने 25 रन की पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 39 गेंदों पर चार छक्के व तीन चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। उनके साथ अक्षर पटेल ने नाबाद छह रन बनाए। आखिरकार भारत को जीत मिल गई। संजू सैमसन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group