-
Advertisement
INDvsAUS:भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच
India beat Australia in Perth Test: भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)के पहले टेस्ट में पर्थ में 5 टेस्ट (Perth Test)की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया(Team India) ने अपने नाम किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया 295 रन से हराया है। टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match)चुना गया।
Led from the front ✅
Shone bright with the ball 🌟
Won Player of the Match Award 🙌
Jasprit Bumrah was on an absolute roll in Perth 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/Bax8yyXjQS
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
ऑस्ट्रेलिया (Australia)के सामने जीत के लिए 534 रन का असंभव सा लक्ष्य था लेकिन भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम चौथे दिन ही 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 295 रन से मैच जीत लिया। पहले दिन के दो सेशन को छोड़ दें तो टीम इंडिया (Team India) ने हर मोर्चे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी दी। भारत ने लगातार 8 सेशल में डॉमिनेट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team)को एक भी मौका नहीं दिया। दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। दोनों पारियों में भारत की ओर से बुमराह ने 8 विकेट लिए, सिराज ने 5 विकेट झटके जबकि राणा ने 4 विकेट लिए।
India conquer Perth 💪#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/FCXTSJKbWx
— ICC (@ICC) November 25, 2024
दूसरी पारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक बार फिर ट्रेविस हेड ने 89 रन की पारी खेली। हेड के अलावा मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)ने 47 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा स्टीव स्मिथ ने 17 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 26 रन की पारी मिचेल स्टार्क ने खेली। पहली पारी में 150 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद जिस तरह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैच का पासा पलटा वह काबिले तारीफ थी। लीडिंग फ्रॉम द फ्रंट बुमराह ने पहली पारी में 18 ओवर में केवल 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बुमराह की इस घातक स्पेल का फायदा डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने भी उठाया और उन्होंने भारतीय टीम के सबसे बड़े हेडेक ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। हर्षित ने 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए।