-
Advertisement
Indian Navy में निकली भर्ती, अप्लाई करने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर
Indian Navy Recruitment : सेना (Indian Navy) का हिस्सा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की है। दरअसल, इंडियन नेवी ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का फायदा वही ले पाएंगे जो अभ्यर्थी किसी स्पोर्ट्स का हिस्सा रहे हों। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यह खबर जरुर पढ़ लें क्योंकि इस भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका थोड़ा अलग है। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन नहीं, बल्कि ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
25 जुलाई तक आवेदन करना होगा
दरअसल, इंडियन नेवी ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत सेलर पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 उत्तीर्ण होने के साथ स्पोर्ट्स से संबंधित प्रमाण पत्र लिए हैं वे इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। उम्मीदवारों को अपना ऍप्लिकेशन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से 25 जुलाई तक आवेदन करना होगा। चलिए जानते हैं आवेदन कैसे करना है।
एक से ज्यादा आवेदन पत्र तो रद्द होगा आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं। यहां से ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करें। इसके बाद इसको भर कर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अटैच करें। इस आवेदन पत्र को दस्तावेजों सहित आपको, “इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, 7th फ्लोर चाणक्य भवन नवल हेडक्वार्टर, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, नई दिल्ली 110021″ पर भेजना होगा। हालांकि, एक से ज्यादा आवेदन पत्र भेजने पर आपका आवेदन भी रद्द हो सकता है।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही स्पोर्ट्स के लिए निर्धारित योग्यता भी हासिल की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। मेल कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी से कम और फीमेल कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स की योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके सेलेक्शन ट्रायल के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ट्रायल के दौरान अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक ओरिजिनल दस्तावेज साथ लेकर जाएं। इसके बाद शरीरिक जांच/ मेडिकल टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।