-
Advertisement

धरती पर लौटीं Sunita Williams ,मुस्कुराई हाथ हिलाया-Video
Sunita Williams : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके तीन सहकर्मी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) से सफलतापूर्वक धरती (Earth) पर लौट आए हैं। नासा के (NASA’s SpaceX) स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के तहत उन्होंने बुधवार यानी 19 मार्च को भारतीय समयानुसार तीन बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा (Florida) के तट पर लैंडिंग की।
Splashdown of Dragon confirmed – welcome back to Earth, Nick, Suni, Butch, and Aleks! pic.twitter.com/M4RZ6UYsQ2
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025
सुनीता विलियम्स ने धरती पर कदम रखते ही मुस्कुराहट के बीच हाथ हिलाया। इस बचाव दल में (Butch Wilmore) बुच विल्मोर,निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी शामिल थे।
स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी से नौ माह फंसे रहे
सुनीता व बुच विल्मोर नौ महीने तक अंतरिक्ष पर फंसे रहे। उनके स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से उनकी वापसी तय समय पर नहीं हो पाई थी। इसी के चलते इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उन्हें लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स ने 13 मार्च को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है। स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फाल्कन-9 रॉकेट शुक्रवार की शाम (स्थानीय समयानुसार) फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था। इसमें क्रू ड्रैगन कैप्सूल से जुड़ी चार सदस्यीय टीम रवाना हुई थी। इस मिशन के तहत ही आज दोनों की घर वापसी हुई है।
-पंकज शर्मा