-
Advertisement

एक ही मैच में 2 शतक ठोककर इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Tanushree Sarkar: भारतीय महिला क्रिकेट (Indian women’s cricket)के घरेलू टूर्नामेंट महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी (Multi Day Challenger Trophy) में एक ऐतिहासिक कारनामा हुआ है। टीम-सी की ओर से खेलते हुए बल्लेबाज तनुश्री सरकार (Tanushree Sarkar)ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार दो पारियों में शतक जड़कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड( New world record)बना दिया है। तनुश्री सरकार का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन न सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है।
पहली बार बना ये अनोखा रिकॉर्ड
महिला फर्स्ट क्लास क्रिकेट ( Women’s first class cricket)में अब तक कोई भी खिलाड़ी दोनों पारियों में शतक नहीं बना पाई थी। लेकिन तनुश्री सरकार ने यह असंभव सा लगने वाला कार्य कर दिखाया और अपने बेहतरीन खेल से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। उन्होंने पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाकर महिला क्रिकेट के इतिहास (history of women’s cricket)में अपना नाम दर्ज करा लिया। टीम-सी के लिए खेलते हुए तनुश्री सरकार पहली पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरीं। उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन बनाते हुए 278 गेंदों में 153 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और एक छक्का जड़ा। उनके साथ कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज ने भी 71 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिससे टीम-सी पहली पारी में 313 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। टीम-ए ने पहली पारी में 305 रन बनाए, जिससे टीम-सी को पहली पारी के आधार पर 8 रनों की मामूली बढ़त मिली। लेकिन तनुश्री ने दूसरी पारी में भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने 184 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम-सी ने दूसरी पारी में 211 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
पंकज शर्मा