-
Advertisement
Asian Champions Trophy: फाइनल में आज भारतीय टीम का चीन से होगा महामुकाबला
Asian Champions Trophy 2024 : एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ( Indian Hockey Team) का सामना चीन से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Indian Team) ने कोरिया को 4.1 से हराया। वहीं पहले सेमीफाइनल (Semi-finals) में चीन ने पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में पटखनी दी। भारत के तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए तो वही उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह के नाम 1 -1 गोल रहा, भारत ने शुरु से ही कोरिया पर दबाव बनाए रखा था। भारत ने हाफ टाइम तक कोरिया (Korea) के ऊपर 2- 0 की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके बाद कोरिया के तरफ से तीसरे क्वॉर्टर में पेनल्टी शूटआउट(Penalty Shootout )में 1 गोल देखने को मिला। जिसके बाद स्कोर 2 – 1 हो गया और भारत ने फिर कोरिया पर कई हमले किए।
Match Highlights
India vs Korea
Semifinal 02
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/EdzfK7zlAm— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 16, 2024
भारत आज होने वाले फाइनल में मेजबान चीन से भिड़ेगा। भारत बनाम चीन( India vs China) के बीच फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। भारत ने लीग चरण के मैच में चीन को 3.0 से हराया था। इससे पहले चीन ने दिन के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट के जरिए 2.0 से हराया। निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 1.1 से बराबरी पर थीं। तीसरे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में पाकिस्तान और कोरिया की टीम आमने सामने होंगी। यह मैच भी मंगलवार को ही खेला जाएगा। इस बीच पांचवें- छठे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में जापान ने निर्धारित समय में 4.4 से बराबरी के बाद शूटआउट में मलेशिया को 4.2 से हराया।