-
Advertisement
Asian Games 2023: स्क्वॉश में भारत की महिला टीम सेमीफाइनल में, मेडल पक्का
हांग्झो। चीन के हांग्झो शहर में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के 5वें दिन भारत ने स्क्वॉश में मेडल पक्का कर लिया है। भारत की महिला स्क्वॉश टीम (Indian Women Squash Team) ने मलेशिया से हारकर भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। महिला टीम मलेशिया से 3-0 से हार गई। एशियन गेम्स में अब भारत के नाम अभी तक 6 स्वर्ण, 8 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 24 पदक हो गए हैं।
जिम्नास्टिक: भारत की प्रणति नायक महिलाओं की वॉल्ट इवेंट (Walt Event) में पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं, क्योंकि उन्हें अपने दो वॉल्ट के लिए 12.350 का औसत स्कोर मिला है, जो उनसे पहले गए तीन जिम्नास्टों से कम है। भारत की जैस्मीन ने राउंड 2 के 1:34 सेकंड के बाद आरएससी (RSC) के माध्यम से हदील गजवान अशौर के खिलाफ महिलाओं की 57-60 किग्रा राउंड-16 बाउट जीत ली। जैस्मीन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: शूटिंग टीम ने भारत को गोल्ड, वूशु में रोशिबिना ने दिलाया सिल्वर
टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत
मानव ठक्कर और मानुष शाह की भारतीय जोड़ी मालदीव के मूसा मुंसिफ अहमद और मोहम्मद शफान इस्माइल पर 3-1 (11-8, 9-11, 11-6, 11-2) से जीत के साथ टेबल टेनिस (Table Tennis) राउंड 16 में पहुंच गई है। वहीं शरथ कमल और जी. साथियान ने पुरुष युगल के राउंड 32 में मंगोलिया के सेर-ओड गंखुयाग और मनलाईजर्गल मुंख-ओचिर को आसानी से 3-0 (11-5, 11-3, 11-3) से हराया।