-
Advertisement
पाकिस्तान की सीमा हैदर की कहानी दोहराई राजस्थान की अंजू ने
पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider of Pakistan) का मामला अभी चल ही रहा है कि इस बीच एक और मामला सामने आया है। अबकी बार भारत की अंजू (India’s Anju) अपने प्यार के लिए पाकिस्तान के खैबर.पख़्तूनख़्वा (Pakistan’s Khyber-Pakhtunkhwa) में पहुंच गई है। 34 साल की अंजू शादीशुदा है और वह राजस्थान के अलवर (Alwar in Rajasthan) में रहती थी। अंजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव (Kailor village of Uttar Pradesh) की रहने वाली हैं। उसकी चार साल पहले ख़ैबर.पख़्तूनख़्वा के नसरुल्लाह खैबर (Nasrullah Khyber) से सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए दोस्ती हुई थी। उसी दोस्ती (Friendship) ने जब प्यार-मोहब्बत (Love) का रूप लिया तो उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए अंजू सीमा पार कर गई।
एक माह के विजिट वीजा पर गई पाकिस्तान
अंजू एक महीने की विजिट वीजा (One-Month Visit Visa) लेकर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह के घर पर है। शुरुआत में पाक पुलिस ने पूछताछ के लिए अंजू को हिरासत में ले लिया था, लेकिन अंजू के पास वैध दस्तावेज होने के कारण पुलिस को छोड़ना पड़ा। अंजू के परिजनों ने नसरुल्लाह के साथ उनके प्रेम संबंध होने से साफ मना किया है। अंजू के परिजनों का कहना है कि वो वैध दस्तावेजों के साथ विदेश मंत्रालय की अनुमति लेकर पाकिस्तान घूमने गई है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अंजू नसरुल्लाह से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती हैं।
पति को जयपुर जाने की बात कहकर गई थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू के पति (Anju Husband) का कहना है कि वो किसी के संपर्क में थी, उसे इस बात की जानकारी नहीं थी। वो विदेश में नौकरी करना चाहती थी, इसलिए वर्ष 2020 में उसने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। अंजू के पति ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। वो दोनों बच्चों को छोड़कर उसे बिना बताए पाकिस्तान (Pakistan) गई हैं। वो जयपुर जाने की बात कहकर गई थी, लेकिन लाहौर (Lahore) पहुंचने के बाद उसने वीडियो कॉल किया और बताया की वो पाकिस्तान पहुंच गई है। इससे ज्यादा उसे कुछ पता नही। पति ने अंजू से वापस भारत लौटने का आग्रह भी किया है।