-
Advertisement
IND vs SL T20: भारत ने टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, तीसरे मैच में छह विकेट से हराया श्रीलंका
धर्मशाला। भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। टीम इंडिया के सामने 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने एकतरफा अंदाज में 19 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 3 मैचों में तीन फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर (69) टॉप स्कोरर रहे। भारत की इस फॉर्मेट में ये लगातार 12वीं जीत है।
That's that from the final T20I.#TeamIndia win by 6 wickets to complete a clean sweep 3-0 against Sri Lanka.
Scorecard – https://t.co/gD2UmwjsDF #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/er1AQY6FmL
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा (5) को आउट किया। आउट होने से पहले रोहित को एक जीवनदान मिला था। दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए 28 गेंदों पर 45 रन जोड़े। नजरें जमा चुके सैमसन (18) रन बनाकर करुणारत्ने को अपना विकेट दे बैठे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ से धर्मशाला पहुंचने तक खिलाड़ियों की मौज-मस्ती का वीडियो वायरल, आप भी यहां देखें
तीसरे विकेट के लिए अय्यर ने दीपक हुड्डा के सााथ मिलकर 38 रन जोड़े। लय में नजर आ रहे हुड्डा 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर बोल्ड हुए। अगले ही ओवर में श्रेयस ने छक्का लगाकर सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी पूरी की। वेंकटेश अय्यर (5) रन बनाकर कुमारा की गेंद पर आउट हुए।
इससे पहले आखिरी टी20 मैच में दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया । श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए। कप्तान दासुन शनाका य74द्ध टॉप स्कोरर रहे।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने दनुष्का गुणथिलक (0) को बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में आवेश खान ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले पाथुम निसंका (1) को आउट किया। आवेश ने अपने अगले ही ओवर में चरिथ असलंका (4) का विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़कर रख दी। असलंका का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पकड़ा।
Sri Lanka Captain calls it right at the toss and elects to bat first in the final T20I.
Live – https://t.co/MzrIRBR5Kz @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/dnpX5gWw7I
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले रवि बिश्नोई ने जेनिथ लियानागे (9) को अपनी गूगली पर क्लीन बोल्ड किया। 5वें विकेट के लिए दासुन शनाका और दिनेश चंडीमल ने 21 गेंदों पर 31 रन जोड़कर टीम को पटरी पर लाने का काम किया, लेकिन तभी हर्षल पटेल ने चंडीमल (25) को आउट कर श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs SL T20: धर्मशाला में भारत ने कब्जाई टी20 सीरीज, श्रीलंका को सात विकेट से हराया
….and the making 😃😃#TeamIndia pic.twitter.com/T5NLjXZTde
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
ईशान किशन और दिनेश चांदीमल को मिली छुट्टी
धर्मशाला (Dharamshala) में मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती ईशान किशन को छुट्टी दे दी गई है। किशन के अलावा श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल भी अंगूठे में चोट के कारण अस्पताल पहुंचे थे। इन्हें भी रात को छुट्टी मिल गई। दोनों को कांगड़ा स्थित फोर्टिज अस्पताल (Fortis Hospital) में उपचार के लिए पहुंचाया गया। खिलाड़ियों का बीसीसीआई की मेडिकल टीम और अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज किया। 26 फरवरी को खेले गए टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन को सिर पर चोट लगी थी।
इसके बाद वह कुछ असहज महसूस कर रहे थे और दो ओवर बाद ही आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कांगड़ा स्थित फोर्टिज अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में उनका सीटी स्कैन कर पहले आइसीयू (ICU) में भर्ती किया गया और बाद में स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। हालत में सुधार को देखते हुए उन्हें रात को ही छुट्टी दे दी गई थी। श्रीलंका के दिनेश चांदीमल को क्षेत्ररक्षण करते हुए अंगूठे में चोट लगी थी। उन्हें भी रात को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला में सीआईडी ने टिकट ब्लैक करते चार लोग धरे, तीन दिल्ली और एक हरियाणा का
#TeamIndia have arrived for the final T20I.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/Rxyl9Lrx22
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
पिच क्यूरेटर की समझदारी आई काम
धर्मशाला में भारत.श्रीलंका टी20 मैच के दौरान जहां इंद्रुनाग देवता के प्रति श्रद्धा का फल देखने को मिला है। वहीं, मैच करवाने में एचपीसीए और पिच क्यूरेटर की समझदारी भी कारगर सिद्ध हुई। खराब मौसम को देखकर एचपीसीए ने तीन दिन पहले ही तिरपाल के माध्यम से पूरे मैदान को कवर कर दिया था। इससे तिरपालों पर खड़े पानी को सुपर सोपरों के माध्यम से सुखाने में ग्राउंड स्टाफ को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।
एचपीसीए के चीफ पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि 22 से 26 फरवरी तक मौसम विभाग (Weather Department) के लगातार बारिश के दर्शाए जा रहे अनुमान को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने एचपीसीए मैदान को सूखा रखने के लिए रणनीति बनाई। इस दौरान छह नए तिरपाल और तीन नए सुपर सोपरों की मांग एचपीसीए प्रबंधन से की, ताकि बारिश होने के बाद मौसम साफ होने के बाद मैच को करवाया जा सके। 26 फरवरी को मौसम साफ होते ही सुपर सोपरों से मैदान को सुखाया गया। बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए मैदान को गीला होने से बचाने के लिए रणनीति पहले ही बना ली थी। मैदान को तीन दिन पहले ही तिरपालों से कवर कर दिया था। मैच की सफलता का श्रेय देवता इंद्रुनाग के साथ ग्राउंड स्टाफ को भी जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page