-
Advertisement
ये हैं देश के 5 सबसे महंगे स्कूल, इनकी फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
जब बात पढ़ाई (Study) की आती है तो माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा (Education) देने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हो जाते हैं। कई बार तो कुछ स्कूलों की फीस (Fee) इतनी ज्यादा होती है कि जितने में किसी छात्र की हायर एजुकेशन पूरी हो जाए। जी हां विदेश ही नहीं भारत में भी कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी फीस भर पाना आम आदमी के बस की बात नहीं है।
सिंधिया स्कूलः देश के अच्छे बोर्डिंग स्कूलों (Boarding School) में से एक माने जाने वाले सिंधिया स्कूल, ग्वालियर (Scindia School) में स्थित है। खास बात यह है कि इस स्कूल की स्थापना स्वर्गीय महाराजा माधवराव जयाजीराव सिंधिया ने 1857 में की थी। यहां के टीचर से लेकर यहां होने वाली पढ़ाई तक इस स्कूल को देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों में से एक बनाती है। सिंधिया स्कूल की वेबसाइट (Website) के अनुसार, फीस स्ट्रक्चर में बताया गया है एक बच्चे को पढ़ाने के लिए हर साल लगभग 12 लाख रुपये तक खर्च होता है।
दून स्कूल: ये बोर्डिंग स्कूल की श्रेणी में बहुत ही जाना-माना नाम है. इसकी सालाना फीस 9 से 10 लाख रुपये के आसपास है. यहां एडमिशन (admission) के लिए साढ़े तीन लाख रुपये एडमिशन फीस देनी होती है. ये वन टाइम डिपॉजिट है। इसके साथ ही इतनी ही रकम सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में देनी होती है जो बाद में वापस हो जाती है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में विभागीय परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 से शुरू
लारेंस स्कूल: यह स्कूल 139 एकड़ में फैला हुआ है। 5 अप्रैल, 1847 को 14 बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लारेंस एसाइलम को शुरू किया गया था और बाद में इसका नाम लारेंस स्कूल, सनावर पड़ा (Lawrence School)। इस स्कूल के फीस स्ट्रक्चर अनुसार, एक बच्चे को पढ़ाने के लिए हर साल लगभग 5 लाख रुपये तक खर्च होता है।
यूडब्ल्यूसी महिंद्रा कॉलेज: यूडब्ल्यूसी महिंद्रा कॉलेज का 175 एकड़ में फैला हुआ है। स्कूल प्रोजेक्ट आधारित और व्यावहारिक शिक्षण अनुभवों से युक्त यह स्कूल 1997 में पुणे में स्थापित हुआ था। इस स्कूल की फीस लगभग 23 लाख रुपये सालाना है।
यह भी पढ़े:शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने इन 15 शिक्षकों को किया सम्मानित
वुडस्टॉक स्कूल: ये स्कूल पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शहर मसूरी (Mussoorie) में है. इस स्कूल की सालाना फीस 8 से 9 लाख रुपए के करीब है। बड़ी क्लास में फीस ज्यादा है जैसे क्लास 12वीं में 16 लाख रुपये के करीब फीस देनी होती है और चार लाख रुपये इस्टेबलिशमेंट फीस है। इस्टेबलिशमेंट फीस (Fee) वापस नहीं होती है।