-
Advertisement
इंदौरा में पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों से बरामद की 51 ग्राम हेरोइन
इंदौरा। पुलिस ने रविवार को कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा (Indora) में अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। तस्करों के पास से पुलिस ने 51.16 ग्राम हेरोइन बरामद (Heroine) की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपए बताई जाती है। दोनों तस्कर जम्मू के कठुआ जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों तस्कर एक बाइक पर सवार होकर छन्नी से हैरोइन लेकर जम्मू (Jammu) जा रहे थे। पुलिस को इस तस्करी की सूचना पहले ही मिल गई थी। पुलिस ने पठानकोट से पहले ही हिमाचल सीमा (Himachal Pradesh) में नाका लगाकर उन्हें दबोच लिया। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना को लेकर पुलिस को जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (Jalandhar Pathankot NH) पर नाका लगाने के निर्देश दिए गए।पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों ने जैसे ही नाका देखा, तो वे यू-टर्न लेने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 51.16 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान मोहम्मद यूसुफ (30) व मोहम्मद मक्खन (28), दोनों पुत्र गामी निवासी कीड़ियां, जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:कांगड़ा में सड़क हादसाः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 युवकों की गई जान