-
Advertisement
साल के 12 रुपए में करवाएं यह बीमा, खाते से अपने आप कट जाएगा प्रीमियम
नई दिल्ली। कोरोना (Coeona) की दो लहरों ने जिस प्रकार अपना कहर मचाया है, उससे लोगों को अपनों के भविष्य की चिंता सताने लगी है। इस अवधि में बीमा (Insurance) करवाने वालों की तादाद भी बढ़ी है, लेकिन हर किसी के लिए बीमा लेना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि प्रीमियम के तौर पर जेब पर भी अच्छी खासी मार पड़ती है। अगर आप बीमा लेने की सोच रहे हैं वो भी कम खर्च में तो आपके लिए केंद्र की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister’s Security Insurance Scheme) एक बेहतर विकल्प है। इस बीमा योजना के तहत आप सालाना सिर्फ 12 रुपए जमा करके 2 लाख रुपए का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स।
यह भी पढ़ें:अब मोबाइल नंबर से मिलेगा लोन, होगा 8 लाख रुपए का फायदा, ऐसे करें अप्लाई
जानें क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता है। स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपए का कवर मिलता है। इस स्कीम (Scheme) का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपए है। बता दें कि मई महीने के अंत में इसका प्रीमियम जमा किया जाता है। सबसे खास बात कि आपके बैंक (Bank) खाते से 31 मई को यह राशि खुद ही कट जाती हैए इसलिए ध्यान रखें कि अगर आपने पीएमएसबीवाई (PMSBY)ली है तो अपना बैंक अकाउंट खाली न रखें।
नॉमिनी के खाते में होगा भुगतान
क्लेम (Claim) की राशि का भुगतान घायल या डिसेबल होने की स्थिति में बीमित व्यक्ति के खाते में होगा। दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी के खाते में भुगतान किया जाएगा। सड़क (Road), रेल या ऐसे ही किसी अन्य एक्सीडेंट, पानी में डूबने, अपराध में शामिल होने से मौत के मामले में पुलिस (Police) रिपोर्ट करना जरूरी होगा। सांप के काटने, पेड़े से गिरने जैसे हादसों में क्लेम हॉस्पिटल के रिकॉर्ड के आधार पर मिल जाएगा।
ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
पीएमएसबीवाई में रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने के लिए किसी भी बैंक में आवेदन किया जा सकता है। चाहें तो बैंक मित्र या बीमा एजेंट की भी मदद ले सकते हैं। बता दें कि सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट बीमा कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर इन स्कीम्स की पेशकश कर रही हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक साल तक वैध रहती है। इसके बाद आपको हर साल इसे रिन्यू करवाना होता है।