-
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड : 3 करोड़ की संपत्ति व लाखों की नकदी जब्त
Himachal Police: कांगड़ा जिला के तहत नूरपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसका संचालन दुबई से हो रहा है। पुलिस ने तस्कर से लाखों रुपए, सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए है। पुलिस ने बीते कल पठानकोट से मोहित सिंह को गिरफ्तार किया और उसके घर से 4.90 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने और बीमा बॉन्ड बरामद किए। गगन सरना के घर से 1.25 किलो सोना, चांदी और 1.15 करोड़ रुपए नकद मिले। पुलिस ने अब तक इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।
गगन सरना के घर से 1.15 करोड़ रुपए नकद मिले
नूरपुर के एसपी अशोक रत्न बीते साल 27 अक्टूबर को थाना डमटाल के तहत इंदौरा मोड़ से कुलदीप सिंह को 262 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान 8 अप्रैल को राजेश कुमार और 13 अप्रैल को अपराधी राज कुमार उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया गया। 15 अप्रैल को बलविंदर कोहली की गिरफ्तारी हुई। उसकी निशानदेही पर पठानकोट से मोहित सिंह उर्फ टोनी के घर से 4.90 लाख नकद, करीब 68 ग्राम सोना और 95 ग्राम चांदी बरामद की गई। 16 अप्रैल को गगन सरना के घर से 1.15 करोड़ रुपए नकद, 125 ग्राम सोना और 4 ग्राम चांदी मिली।
गिरोह की कड़ियां दुबई तक जुड़ी
नूरपुर के अनुसार, इस गिरोह की कड़ियां दुबई तक जुड़ी हुई हैं। इसका संचालन दुबई से हो रहा है। जांच में पता चला कि आरोपी नशीले पदार्थों की बिक्री से कमाए गए पैसों को बीमा पॉलिसी, सोना और संपत्ति में निवेश कर रहे थे। बलविंदर कोहली का बेटा विशाल 2023 के एक मामले में 131 ग्राम हेरोइन और 1.04 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह फरार है। पुलिस ने अब तक करीब 3 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति और नकदी जब्त की है। एसपी ने कहा कि अभी पुलिस की जांच जारी है।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group