-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का आगाज
नाहन। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आज सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी में भगवान परशुराम की पालकी की पूजा-अर्चना करने के उपरान्त भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले (International Shree Renuka Ji Fair) का शुभारंभ किया। देव-पालकियों का राज परिवार की ओर से स्वागत किया गया। यह मेला दशमी की पूर्व संध्या पर भगवान परशुराम का उनकी माता रेणुका जी से वार्षिक मिलन का अनूठा संगम है। परंपरा के अनुसार, भगवान परशुराम की पालकी को जामो कोटी गांव के प्राचीन मंदिर से रेणुका लाया जाता है और उसके उपरान्त धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन व पवित्र झील में स्नान भी किया जाता है। डीसी ने कहा कि कोरोना काल में इस बार यह मेला सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है। इस बार मेले के लिए कोविड-19 के मध्यनजर विशेष एसओपी (SOP) जारी की गई है। उन्होंने कहा कि 10 साल से कम आयु के बच्चे व 65 साल से अधिक की उम्र के बुजूर्गों को मेले में ना आने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि देव पालकी के साथ पहूंचे सभी कारदारों के कोविड (Covid) टेस्ट करवाए गए हैं। प्रशासन द्वारा कोविड जांच के लिए मेला स्थल में भी जांच केंद्र बनाया गया है। इस अवसर पर विधायक श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र विनय कुमार, पुलिस अधीक्षक सिरमौर केसी शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group