-
Advertisement
पंजाब में इंटरनेट व एसएमएस सेवा सोमवार तक बंद, माहौल तनावपूर्ण
पंजाब में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं ( Internet and SMS Services) पर निलंबन की अवधि सोमवार दोपहर तक बढ़ाई गई। पंजाब सरकार ( Government of Punjab) की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक तक निलंबित रहेंगी।
एडीजीपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
अमृतपाल सिंह ( Amritpal Singh) और उसके समर्थकों पर हो रही कार्रवाई के बाद पंजाब में माहौल तनावपूर्ण है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राज्य में इंटरनेट सेवाएं बढ़ाकर 20 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई हैं। एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) अर्पित शुक्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। शुक्ला ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। राज्य के अलग-अलग जिलों में विशेषरूप से नाकेबंदी की गई है। इसका उद्देश्य नागरिकों को परेशान करना नहीं है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
अमृतपाल अपनी गाड़ी छोड़ आटो से गांव सरींह पहुंचा
जालंधर जिले के नकोदर इलाके में पंजाब पुलिस ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने खुद सरिन्ह गांव में तलाशी अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, अमृतपाल सिंह भगोड़ा है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस को नकोदर में अमृतपाल की कार खड़ी मिली। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा पीछा करने पर अमृतपाल अपनी गाड़ी छोड़ आटो से गांव सरींह पहुंचा। अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस ने 24 फरवरी को अमृतपाल सहित वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की है। अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।