-
Advertisement
Himachal: मंडी जिला में नौकरी के लिए 27 मार्च को होने वाले साक्षात्कार स्थगित, पढ़ें पूरा मामला
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं (Anganwadi worker and helper) के होने वाले साक्षात्कार (Interview) स्थगित कर दिए गए हैं। यह साक्षात्कार 27 मार्च को होने थे। लेकिन प्रशासन ने किन्ही कारणों से इन्हें स्थगित कर दिया है। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम ने दी। उन्होंने बताया कि सदर मंडी के आंगनबाड़ी केंद्र वायर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के साक्षात्कार 27 मार्च, 2021 को रखे गए थे, जो किन्ही प्रशासकीय कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साक्षात्कार के लिए अगली तिथि अब बाद में निश्चित की जाएगी।