-
Advertisement

Kangra: मल्टीनेशनल कंपनियों में 420 पदों पर भर्ती, 11 से 17 हजार मिलेगा वेतन
धर्मशाला। रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों (Multinational Companies) में भर्ती की जाएगी, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता व अन्य मूल प्रमाण-पत्रों सहित 3 मार्च को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय, कांगड़ा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी (Regional employment Officer) ने बताया कि इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal: जेल विभाग में अनुबंध आधार पर होगी वार्डर के 394 पदों पर भर्ती
उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में हीरो साइकिल (Hero Cycle) लुधियाना में 126 पदों के लिए 10वीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 11,000 रुपये और ओवर टाइम तथा फीटर, वैल्डर और पेंटर में आईटीआई (ITI) होल्डर उम्मीदवारों को 15,000 रुपये से 17,000 रुपये तथा ओवर टाइम दिया जाएगा। इसी प्रकार एमसन गीयर लुधियाना में 194 पदों के लिए 10वीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 8,777 रुपये और ओवर टाइम तथा सभी ट्रेडों में आईटीआई होल्डर को 13,000 रुपये दिया जाएगा। एफएनआई (सिगमा) में 50 पदों के लिए 10वीं और 12वीं उम्मीदवारों को 9,077 रुपये वेतन और ओवर टाइम तथा बस में आने-जाने तथा खाने की निःशुल्क व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि गोदरेज लोकेशन मोहाली (Godrej Location Mohali) में 50 पदों के लिए सभी ट्रेडों में आईटीआई उम्मीदवारों के लिए 11,500 तथा ओवर टाइम दिया जाएगा और खाने की व्यवस्था की सुविधा निःशुल्क होगी।