-
Advertisement
Himachal में 150 पदों पर होगी भर्ती, कंपनी 7 अप्रैल को यहां लेगी साक्षात्कार
धर्मशाला। हिमाचल में बेरोजगार लोगों के लिए खुशी की खबर है। एक बड़ी प्राइवेट कंपनी 150 पदों पर महिला और पुरुषों की भर्ती (Recruitment) करने जा रही है। इसके लिए 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे साक्षात्कार (Interviews) का आयोजन किया जाएगा। यह साक्षात्कार उप रोजगार कार्यालय लंबागांव (sub Employment Office Lambagaon) में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि मैसर्ज वर्धमान यान्र्स थ्रेयड्स लिमिटेड यूनिट-2, लुधियाणा (पंजाब) द्वारा उप रोजगार कार्यालय लंबागांव में मशीन ऑपरेटर (ट्रेनी) महिला व पुरुष आवेदकों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता दसवीं और जमा दो रखी गई है।
यह भी पढ़ें: #Hamirpur में 387 पदों को भरने के लिए होंगे इंटरव्यू, जानने के लिए पढ़ें खबर
कंपनी ने इन पदों के लिए वेतन मान 8328 रुपए प्रशिक्षण (Training) के लिए तीन महीनों के दौरान व बाद में 10560 रुपए प्रतिमाह व अन्य भत्ते जैसे कि बोनस 20 प्रतिशत ईएलएनएफ जमा ग्रैच्यूटी इत्यादि देने का प्रावधान रखा है। इसके अलावा महिला आवेदकों के लिए हॉस्टल व मैस की सुविधा भी उपलब्ध है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, रेज्यूम, आधार कार्ड, अन्य मूल प्रमाण-पत्रों की दो छाया प्रतियां, 2 पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, लंबागांव, जिला कांगड़ा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 8894704052 और 8194926118 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group