-
Advertisement
हिमाचल में स्नातक और MBA के लिए रोजगार का मौका, 13 को होंगे इंटरव्यू
ऊना। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने सेल्स मैनेजर (Sales Manager) के 5 पद अधिसूचित किए हैं। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 13 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना (District Employment Office) Una में होंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक तथा एमबीए (MBA) है और आवेदनकर्ता की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को 12000 से 15000 रुपये प्रति माह वेतन के अलावा इंसेंटिव देय होगा।
यह भी पढ़ें: Himachal में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद, कुल्लू में Interview स्थगित
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता, जन्मतिथि के प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट (Himachali Bonafide Certificate) , पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड सहित 13 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01975-225700, 98164-40700 पर संपर्क किया जा सकता है।
लाभार्थी 25 अगस्त तक जमा करवाएं फॉर्म सी
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बेरोजगारी भत्ता, कौशल विकास भत्ता तथा औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजनाओं के लाभार्थी 25 अगस्त तक अपना फॉर्म-सी अथवा स्व प्रमाणित घोषणा पत्र संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपना स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र जमा नहीं करवाया है, वे 25 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं, ताकि उनका भत्ता दोबारा से शुरू किया जा सके।
अनीता गौतम ने कहा कि स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र के साथ आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते (Bank Accounts) की प्रतिलिपि एवं तहसीलदार द्वारा जारी किया गया बेरोजगारी प्रमाण पत्र (केवल बेरोजगारी भत्ते का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए) जमा करवाना भी आवश्यक है। साथ ही कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र भी साथ में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि जिन प्रार्थियों का कोर्स कंप्लीट हो चुका है उनका स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र जमा नहीं होगा।